मुजफ्फरनगर। हाईकोर्ट के आदेश पर हरकत में आई नगर पुलिस द्वारा शहर की सड़कों पर धमाके की आवाज करते हुए दौड़ रही बुलेट मोटरसाइकिल की धरपकड का अभियान बुधवार को शिवचैक पर चलाया गया। एआरटीओ, ट्रैफिक पुलिस व प्रदूषण बोर्ड की सयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए 15 बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज किया।
गौरतलब है कि बुलेट मोटरसाइकिल में कम्पनी ने साइलेंट मोड का साइलेंसर लगाया है, लेकिन कुछ लोगों ने कम्पनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर हटवाकर उन्हें बदल लिया। जिस कारण बाइक को चलाते समय उसके साइलेंसर से तेज आवाज निकलती है। पिछले दिनों ने हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण करते हुए घूम रही बाइकों को सीज करने के आदेश जारी किए थे। इसी निर्देश के अनुसार पिछले दो दिनों से शहर में एआरटीओ, ट्रैफिक पुलिस व प्रदूषण बोर्ड की टीम ने सयुक्त अभियान चलाया है। बुधवार को सयुक्त टीम ने शिवचैक पर चैकिंग अभियान चलाया। टीएसआई वीर अभिमन्यू ने बताया कि चैकिंग के दौरान 15 बाइकों को सीज किया गया है, सभी बाइको के साइलेंसर बदले गए थे, इसी तरह मंगलवार को अभियान के तहत 20 वाहन सीज किए गए थे। सीज की कार्रवाई करते हुए लोगों को साइलेंसर बदलने की हिदायत भी दी गयी है।