मुजफ्फरनगर। नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर निवासी मोहसिना की विगत 15 जुलाई को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के सामने गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गांव शौरम निवासी तहसीन पुत्र बारु को गांव खुब्बापुर के तिराहे से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। तहसीन के कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए गए। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि तहसीन ने ही अपने साथी कादिर के साथ मिलकर तीन लाख रुपए की सुपारी वसूलकर मोहसिना की हत्या की थी।तहसीन पेशेवर हत्यारा है तथा शाहपुर थाने से भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहसिना हत्याकाण्ड के ही दो अन्य नामजद आरोपी कय्यूम व इरफान निवासीगण शेरनगर को गांव पुरबालियान से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। इस हत्याकाण्ड में पुलिस मृतका के पति फुरकान उर्फ सोनू व उसकी दूसरी पत्नी के पिता मेहरबान निवासी शौरम को पहले ही जेल भेज चुकी है।
सुपारी किलर दो साथियों के साथ दबोचा हाईवे पर की थी महिला की गोली मारकर हत्या