शामली। जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव मन्नूगढ बिडोली में आज दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकान पर बैठे अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत के साथ सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मन्नुगढ़ बिडोली निवासी 50 वर्षीय रामकिशन आज गांव में ही एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने गया था। वह दुकान पर बैठा हुआ था, तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया और हत्यारों की तलाश में जुट गई। हत्या का कारण रंजिश माना जा रहा है।
दुकान पर लेने गया था सामान, बाइक सवारों ने गोली मारकर ले ली जान