मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बसीकलां निवासी प्रवीण का मकान तालाब के पास है। मंगलवार शाम के समय उसकी छह साल की बेटी प्रीति घर के आंगन में लगी सीढ़ी पर चढ़ रही थी। अचानक बच्ची का पैर फिसल गया और वह फिसलते हुए सीधे गहरे तालाब में जा गिरी। इस दौरान किसी को भी उसके तालाब में गिरने की भनक नहीं लगी, जिसके चलते बच्ची की पानी में डूबकर मौत हो गई। काफी देर बाद घर में बच्ची को ने देख परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह तालाब में औंधे मुंह पड़ी मिली। परिजन बच्ची को तत्काल एक नर्सिंग होम में ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पैर फिसलने से तालाब में गिरी मासूम की मौत