पुलिस ने बंदर सहित तीन पर लगाया गैंगस्टर

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने यवुक की हत्या करने सहित कई संगीन मामलों में आरोपी बंदर व उसके दो साथियों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है, फिलहाल तीनों अपराधी हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने नसीम उर्फ बंदर निवासी सुजडू, सोनी उर्फ सावेज निवासी खादरवाला व सारिक निवासी किदवईनगर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। जून माह में तीनों आरोपियों ने मिलकर सुजडू निवासी एक युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।