मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा चरथावल में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने 5 साल की मासूम बच्ची को टाॅफी दिलाने के बहाने धर्मस्थल में बने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर दो बजे के करीब चरथावल के एक मौहल्ले की पांच साल की मासूम बच्ची नजदीक की परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। वहां मौजूद उवेश उसे टाॅफी का लालच देकर एक धार्मिक स्थल के कमरे में ले गया। दोपहर में वहां कोई नहीं था और एक कमरे की चाबी भी आरोपी के पास रहती थी। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर घिनौनी हरकत की। बच्ची रोई और चिल्लाई। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर मामले से थाना प्रभारी को अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी। इससे पूर्व दबाव बनाने के लिए पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में ले लिया। मशक्कत के बाद शाम को आरोपी उवेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसकी गिरफ्तारी दर्शाकर सलाखों के पीछे भेज दिया है। घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है।