आदमखोर बने कुत्तो ने ली बालक की जान


 सहारनपुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव पाडलीग्रांट में आदमखोर बने आवारा कुत्तों ने एक मासूम बालक को अपना शिकार बना डाला। कुत्तों के हमले से घायल बालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव पाड़लीग्रांट निवासी 8 वर्षीय आमिर पुत्र शाहिद आज अपने घर के पास स्थित एक बाग में खेलने गया था, जहां आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बालक को बुरी तरह से नोचा खसोटा। बालक की चीख-पुकार पर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाकर आमिर को बचाया, उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन इससे पूर्व ही आमिर की मौत हो चुकी थी। बालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।