अपनों ने ही वृद्ध को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

मुजफ्फरनगर।  छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा में एक वृद्ध की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रातगांव खुड्डा में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए , जिनके बीच जमकर लाठी-डंडे चलने से अफरातफरी मच गई। मारपीट में वृद्ध 65 वर्षीय शौकत अली गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान देर रात वृद्ध की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। मामले में वृद्ध के बेटे महताब ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र समेत चार लोगों इमराम, कादिर, नसीम व हनीफ के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े।