सहारनपुर। जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद स्वयं को भी गोली मार ली, जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में बीती रात रजत नामक युवक ने एक युवती को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। युवती को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर आज सवेरे गांव के जंगल में युवक का भी गोली लगा शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है, कि रजत ने युवती को गोली मारने के बाद स्वयं ही गोली मारकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जुनूनी आशिक ने प्रेमिका को गोली मार खुद को गोली से उड़ाया