मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र में देर रात हुए एक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सडक पर लड रहे सांडों से बाईक टकराने के कारण यह हादसा हुआ। परिजनों ने घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया, जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर उनके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। दोनों ग्रामीणों के शव गमगीन माहौल में सुपुर्दे-खाक कर दिए गए।
सांडो की थी लड़ाई, गई दो इंसानो की जान