मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया गया। किशोरी के पिता ने एक युवक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्वावाला निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 8 दिन पूर्व बाजार में सामान लेनी गयी थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। आरोप है कि जानकारी हुई कि उसकी बेटी का आरोपी उम्मेद निवासी मांडी थाना तितावी ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरु कर दी है।