मुज़फ्फरनगर। 4 वर्षों से एक मामले में जेल में बंद सुनील बेरक नंबर 8 ज़िला जेल मुज़फ्फरनगर ने कोर्ट में लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि जिला कारागार के हेड वार्डन उमेश उससे दो हज़ार की रिश्वत माँग रहा है। न देने पर धमकी दे रहा है कि वह उसकी हत्या करा सकता है । इस वजह से वह परेशान रहता है। पीड़ित ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिकायत पर अपर जिला जज 13 शक्ति सिंह ने जिला कारागार के अधीक्षक को जवाब देने के लिए आगामी 9 अगस्त को कोर्ट में तलब किया है।
विचारधीन कैदी से रिश्वत मांगने का आरोप--जेल अधीक्षक कोर्ट में तलब