ट्रक ने रोंदी बाइक, महिला की मौत, पति गंभीर

मुजफ्फरनगर। हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र में आज रात ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पति पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर जनपद के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव घलोली निवासी 58 वर्षीय ओमकार पुत्र रूपचंद अपनी पत्नी 55 वर्षीय अनीता के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से वापस अपने गांव लौट रहा था। हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र मैं संधावली के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां, चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया, जबकि ओंकार को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।