मुजफ्फरनगर। बीकाॅम की छात्रा को कोचिंग सेंटर में 12वीं के छात्र से प्यार हो गया। साथ घर बसाने का सपना लिये दोनों घर से फरार हो गए। युवती के परिजनों ने युवक के विरुद्ध युवती के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया और पुलिस ने भी उलटी गंगा बहाते हुए नाबालिग किशोर के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां से दोनों को छपार पुलिस अपने साथ ले गयी। पुलिस कोर्ट में युवती के बयान कराने की तैयारी कर रही है।
बुधवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे एक पे्रमी युगल ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया। पुलिस का कहना है कि युवती थाना छपार क्षेत्र के गांव रामपुर की रहने वाली है, जबकि उसका पे्रमी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात कोचिंग सैंटर में हुई थी, तभी से उनके बीच पे्रम प्रेसंग हो गया। 30 जून को दोनों अपने अपने घरों से पे्रम प्रसंग में फरार हो गए। युवती के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ छपार थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने बताया कि युवती बीकाॅम की छात्रा होने के साथ बालिग है, जबकि उसका पे्रमी 12 वीं का छात्र व नाबालिग है। एसएसपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना छपार पुलिस को दी। रामपुर तिराहा चैकी इंचार्ज विनोद राघव पे्रमी युगल को लेकर छपार थाने पर पहंुच गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया है। पुलिस युवती के कोर्ट में बयान कराने की तैयारी कर रही है।