तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से छात्र की मौत

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र में एंबुलेंस की टक्कर से देवरिया निवासी छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद देवरिया के गांव पीपरी निवासी मयंक रावत (21) मेरठ जनपद के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाइक पर हरिद्वार जा रहा था। उसके दोनों दोस्त पीछे स्कूटर पर आ रहे थे, जिसके चलते वह हाईवे पर मंसूरपुर के निकट सड़क किनारे बाइक रोककर दोस्तों का इंतजार करने लगा। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले गई, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। पिता नरेश रावत ने अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है।