जैन युवा मंडल ने किया गौरव जैन का समर्थन
मुजफ्फरनगर। जैन युवा मंडल की एक अति आवश्यक बैठक आर्यसमाज रोड़ जैन धर्मशाला में सम्पन्न हुई जिसमे 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई जहाँ एक मत से सभी ने गौरव जैन का समर्थन किया,जैन समाज के नोजवानो ने सभा में संबोधित करते हुए कहा है आज के परिपेक्ष्य में जरूरी है कि राजनैतिक रूप से भी समाज की पृष्ठ भूमि होनी चाहिये है ऐसे में लगातार समाजवादी पार्टी में रहकर लम्बे समय से संगठन में संघर्ष करने वाले व लगातार पार्टी में जैन समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे गौरव जैन एक सक्षम विकल्प हैं व सर्व समाज के लिए उनका काम व सम्मान किसी से छुपा नही है ऐसे में गौरव जैन को सदर मुज़फ्फरनगर सीट से समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने का अवसर दिये जाने पर पूरा समाज एक जुटता से उनका समर्थन तो करेगा ही वरन इस सीट को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए जिताने के लिए एक-एक समाज का व्यक्ति स्वयं को प्रत्याशी मानकर एक कार्यकर्ता की तरह मेहनत कर जीत सुनिश्चित करने हेतु दिन रात एक कर देगा,बैठक को मुख्य रूप से डॉ अमित जैन,दीपेश जैन,रोबिन जैन,तुषार जैन,अभिनव जैन,नितिन जैन जोले वाले ने भी संबोधित किया बैठक की अध्यक्षता अक्षय जैन व संचालन संयम जैन ने किया। बैठक में मुख्यरूप से अश्वनी जैन,अभिषेक जैन,आशीष जैन,शुभम जैन,सार्थक जैन,ऋषभ जैन,निमित जैन,सुमित जैन,सिद्धांत जैन आदि लोग उपस्थित रहे।