मुजफ्फरनगर। सिखेडा पुलिस ने 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत मुचलका पाबंद किये जाने के बावजूद झगडा करने के आरोपी पर सीआरपीसी की धारा 122 बी के अंतर्गत 2 लाख रूपयों का जुर्माना किया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिखेडा पुलिस ने वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र सिखेडा के गांव धन्धेडा निवासी माजिद पुत्र लियाकत के विरुद्ध शांति भंग की आशंका के अंतर्गत 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की थी। आरोपी के विरूद्ध 116(3) सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए मुचलका पाबंद किया गया था। पुलिस के अनुसार मुचलका पाबंद किये जाने के बाद माजिद द्वारा गांव में झगडा किया गया और सीआरपीसी की धारा 116(3) में दिये गये बंधपत्र का उल्लघांन किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 122 बी सीआरपीसी के अंतर्गत दो लाख रूपये का जुर्माना किया है पुलिस शीघ्र ही आरोपी से 2 लाख रूपये का जुर्माना वसूलेगी। इसके अलावा थाना क्षेत्र शाहपुर के गांव दुलहेरा के रहने वाले राजीव पुत्र मांगेराम के विरुद्ध भी 122 बी की कार्यवाही की गई एवं 02 लाख रुपए का जुर्माना किया गया।