मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड से कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक किशोरी का अपहरण कर लिया। आरोपी अपहरणकर्ता घर में रखे 70 हजार रूपये भी ले गए हैं। अपहृत किशोरी की मां ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड निवासी महिला ने पुलिस आॅफिस पहुंचकर एसएसपी के नाम दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि गत सात दिसंबर 2021 को वह किसी काम से मार्केट गई थी। घर पर उसकी नाबालिग बेटी मौजूद थी। आरोप है कि मोहल्ले के ही महिला समेत चार लोग उसके घर पहुंचे और उसकी बेटी का अपहरण कर ले गए। आरोप है कि सभी लोग घर में रखे 70 हजार रूपये नकद भी उठाकर ले गए हैं। इसके बाद से किशोरी का सुराग नहीं लग पाया है। पीड़िता ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है।