ट्रक चालक पर क्लीनर की हत्या का आरोप

 


मुजफ्फरनगर। युवक की संदिग्ध मौत के माामले में मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक पर हत्या का आरोप लगाया है। गत अक्तूबर माह में ट्रांसपोर्टनगर में युवक की संदिग्ध मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने एसएसपी के नाम प्रार्थनापत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।

सीतापुर जनपद के मिसरीक थाना क्षेत्र के गांव लक्सरपुर निवासी संतोष कुमार अपने परिजनों के साथ बुधवार को पुलिस आॅफिस पहुंचा और तहरीर देकर बताया कि उसका भाई महेंद्र ट्रांसपोर्टनगर की एक गाड़ी पर बतौर क्लीनर काम करता था। उक्त गाड़ी पर सीतापुर जनपद के ही गांव ललुहापुर निवासी छोटे बतौर चालक काम करता था। परिजनों के अनुसार, गत 24 अक्तूबर 2021 को छोटे ने उन्हें फोन करके बताया कि महेंद्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। उस समय उन्होंने छोटे पर विश्वास कर शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया था। परिजनों के अनुसार, कुछ समय पूर्व उन्हें जानकारी मिली कि छोटे ने ही महेंद्र को अधिक शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या की थी। इसका खुलासा होने पर उन्होंने छोटे से बात करने का प्रयास किया, जिस पर वह फरार हो गया। अब आरोपी पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार से संपर्क कर मामला निपटाने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी अभिषेक यादव से पूरे मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।