ईमानदारी अभी जिंदा है, व्यापारी ने लौटाया पुलिसकर्मी का महंगा मोबाइल

 


मुजफ्फरनगर। पुलिस ही नहीं आम नागरिक भी अपने कर्तव्य के प्रति सजक हैं। अपने कर्तव्य और ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक व्यापारी ने आज जनता की सेवा में तत्पर पुलिसकर्मी का खोया मोबाइल उसे वापस लौटा दिया। मामला मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन क्षेत्र का है, जहां सिविल लाइन थाने की चीता 18 पर तैनात काॅन्स्टेबल विकास का महंगा मोबाइल खोने के बाद उसे वापस मिल गया। हुआ कुछ यूं कि एक मामले की सूचना पर पहुंचे सिविल लाइन थाने की चीता 18 पर तैनात कांन्स्टेबल विकास का महंगा मोबाइल उनकी जेब से गिर गया। यह मोबाइल चर्च मार्केट स्थित गुप्ता होजरी के मालिक सौरभ गुप्ता और उनके कर्मचारी दीपक कुमार को सड़क पर पड़ा मिला, तो उन्होंने बहुत देर तक मोबाइल के मालिक की तलाश की। पता नहीं चलने पर वे दोनों मोबाइल लेकर सिविल लाइन थाने की तरफ चल पड़े, तभी फोन पर आई काॅल को उठाने के बाद उन्हें मालूम चला, कि उन्हें मिला मोबाइल कांस्टेबल विकास का है। सौरभ गुप्ता और दीपक कुमार ने विकास को उनका महंगा मोबाइल वापस लौटा दिया।  इस पर कान्स्टेबल विकास ने दोनों व्यापारियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।