मुजफ्फरनगर। भोपा थाने में तैनात एक होमगार्ड द्वारा खेतों में काम कर रहे किसान के साथ मारपीट किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी युवक होमगार्ड में है और भोपा थाने पर तैनात हैं उक्त होमगार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने ही गांव के किसान को खेतों में पीट रहा है। इस दौरान होमगार्ड ने अपनी सरकारी राइफल किसी अन्य के हाथों में थमाई हुई हैं वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी होमगार्ड के विरूद्ध कार्यवाही की मांग उठ रही हैं पुलिस घटना की जानकारी होने से इंकार कर रही है।