मुजफ्फरनगर। वाहनों के कटान के लिये मेरठ के सोतींगज की तरह कुख्यात शहर के मिलन मार्केट पर बुधवार दोपहर पुलिस द्वारा छापेमारी करने से कबाड़ियों में हडकम्प मच गया। छापेमारी की यह कार्यवाही एएसपी कृष्ण विश्नोई के नेतृत्व में हुई। छापेमारी के दौरान कई कबाड़ी मौके से रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने कई गोदामों व दुकानों की जांच की, तो वहां बड़ी तादात में काटी गई वाहनों के इंजन व अन्य पाटर््स मिले। पुलिस ने मौके पर गाड़ियों को काट रहे दस लोगों को हिरासत में ले लिया, जिनसे एएसपी स्वयं पूछताछ कर रहे हैं।
एएसपी कृष्ण विश्नोई बुधवार दोपहर भारी पुलिस बल के साथ मिलन मार्केट पहुंचे। पुलिस टीम को मार्केट में आया देख कबाड़ियों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में कबाड़ी और कर्मचारी वहां से फरार हो गए और कई दुकानदार शटर डालकर इधर-उधर हो गए। मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में कटी हुई गाड़ियों के पाट्र्स और कई गाड़ियों के इंजन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके पर गाड़ियों को काट रहे दस लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे एएसपी द्वारा खुद पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस द्वारा काटी जा रही गाड़ियों के कागजात भी कबाड़ियों से तलब किए हैं, जिनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मेरठ के सोती गंज की तरह ही शहर का मिलन मार्केट भी वाहनों का बड़ा कमेला है। पुलिस यहां पहले भी छापेमारी कर चुकी है।