मुजफ्फरनगर। एक युवक को डी-फार्मा में एडमिशन कराने का झांसा देकर 1.12 लाख रुपये हड़प लिये गए।
शाहपुर कस्बे के मोहल्ला कस्सावान निवासी दानिश ने पुलिस आॅफिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव हरसौली निवासी एक परिचित युवक ने करीब दो साल पूर्व उसका लखनऊ यूनिवर्सिटी में डी-फार्मा में एडमिशन कराने की बात कही। इसके लिए आरोपी ने छात्र से उसके शैक्षिक प्रमाण-पत्र और कुछ रूपये ले लिए। इसके बाद से आरोपी लगातार छात्र से थोड़े-थोड़े करते हुए 1.12 लाख रूपये ले चुका है और अब तक उसका एडमिशन नहीं कराया गया है। पीड़ित के अनुसार, जब एडमिशन नहीं होने पर छात्र ने युवक से अपने रूपये वापस मांगे तो उसने उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी। पीड़ित छात्र ने आरोपी युवक के खिलापफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।