मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग के रिटायर्ड अधिकारी से एक व्यक्ति ने दोस्ती कर अपने पुत्रों व अन्य लोगों के साथ मिलकर 14 लाख 57 हजार रूपये हड़प लिये व फर्जी रसीद तैयार कर उसके मकान को हड़पने का प्रयास किया। सदमें में पीड़ित की मौत हो गई। मृतका की पत्नी ने शहर कोतवाली में 6 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी कृष्णादवी पत्नी स्व. ओमप्रकाश ने बताया कि उसके पति बिजली विभाग से रिटायर थे। पीडिता का कहना है कि पे्रमपुरी निवासी ओमवीर सिंह से उसके पति का मिलना जुलना था। आरोपी है कि ओमवीर सिंह उसके पुत्र अरूण व तरूण रितेश पुत्र रामेश्वर, विवेक पुत्र नरेश व रहमान ने उसके पति को फ्लोरमिल व प्लाट में साझेदारी करने का झांसा देते हुए दस लाख रूपये ले लिये। इसी के साथ उसके पति के बैंक एकाउंट से एटीएम जारी कराकर अपने पास रख लिया। पीडिता ने बताया कि 26 अक्टूबर 2020 से 18 जनवरी 2021 के बीच आरोपियों ने एटीएम के जरिये उसके पति के खाते से 4 लाख 57 हजार रूपये निकाल लिये। उसके पति को 11 फरवरी 2021 को धोखाधडी का पता चला। तब उसने आरोपियों पर अपनी रकम वापस देने का दबाव बनाया। आरेाप है कि आरोपियों ने साजिश रचते हुए तीन फर्जी रसीेदे तैयार कराकर यह दर्शाने की कोशिश की कि उसके पति ने 14 लाख रूपये में अपना मकान उन्हे बेच दिया। इस सदमे में 7 जून 2021 को उसके पति की मृत्यु हो गयी। पीडिता ने पुलिस से आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोस्ती में दगाः पार्टनरशिप का झांसा देकर दोस्त ने हड़पे 14.57 लाख रूपये, जाली रसीद तैयार कर मकान भी हडपने का किया प्रयास, सदमे में गयी पीडित की जान