कई जनपदों में वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर दबोचे, चोरी के 6 वाहन, शस्त्र और फर्जी नम्बर प्लेट बरामद

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी के छह वाहनों व शस्त्रों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने मेरठ रोड स्थित पुराने आरटीओ भवन के सामने बाइक सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से शस्त्र बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में उनके पास से बरामद बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रवि कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी तारापुर, थाना हस्तिनापुर मेरठ व कुशलपाल पुत्र महिपाल निवासी अवध विहार, मुजफ्फरनगर बताए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अम्बा विहार में छापा मारकर चोरी की चार बाइकंे व एक स्कूटी बरामद कर अलमासपुर निवासी विवेक पाल पुत्र विजयपाल को अवैध शस्त्र के साथ दबोच लिया। तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अपने साथी मनीष पुत्र राजकुमार निवासी हस्तिनापुर के साथ मिलकर विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी कर कबाड़ी को बेच देते हैं। पकड़े ना जाएं इसलिए चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।