मुजफ्फरनगर। आचार संहिता उल्लंघन करने पर पुरकाजी से आजाद समाज पार्टी व मीरापुर से बसपा प्रत्याशी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमें दर्ज किये हैं।
छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा में पुरकाजी विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी उमाकिरण ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इस ट्रैक्टर रैली की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर छपार थाने के बसेड़ा चैकी प्रभारी एसआई बिजेंद्र सिंह द्वारा वीडियो की जांच की गई। इसमें बिना अनुमति के ट्रैक्टर रैली निकाले जाने की पुष्टि हुई, जिस पर मंगलवार को बसेड़ा चैकी प्रभारी एसआई बिजेंद्र सिंह ने उमाकिरण के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और महामारी अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उमाकिरण समेत कई नामजद व अज्ञात समर्थकों को आरोपी बनाया गया है। उधर मीरापुर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मौलाना सालिम द्वारा भोपा थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा में बिना अनुमति के चुनावी सभा का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे थे। इस चुनावी सभा में भी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए आचार संहिता का भी उल्लंघन किया गया था। चुनावी सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भोपा थाना पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें चुनावी सभा के आयोजन की पुष्टि हुई। इस पर भोपा थाना पुलिस की ओर से बसपा प्रत्याशी मौलाना सालिम को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और महामारी अधिनयम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।