मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने एक युवक पर उसकी पुत्री के अपहरण व आरोपी के माता पिता पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिया कालोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी गत 27 जनवरी को संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी। तलाश करने पर पता चला कि शिवपुरी निवासी अजय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। इस पर किशोरी के परिजन अजय के घर पहुंचे और घटना की जानकारी देते हुए बेटी को वापस लौटाने के लिए कहा। आरोप है कि अजय के पिता जयसिंह और उसकी पत्नी ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी, इस पर पीड़ित वहां से लौट आया और पुलिस को तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी अजय के साथ ही उसके पिता जयसिंह और मां के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि किशोरी का सुराग नहीं लग पाया।