धर्म के नाम पर कर रहा था अधर्म, पुलिस ने कर दिये कान गर्म

मुजफ्फरनगर। गांव बसेड़ा में संत रविदास जयंती पर लगने वाले मेले में वेरायटी शो संचालित कर अश्लील डांस कराने के मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे।

छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा में संत रविदास मंदिर पर हर साल जयंती के अवसर पर छह दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है। इस बाद भी संत रविदास जयंती पर मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें इस बार वेरायटी शो भी संचालित कराया गया था, जिसमें महिलाओं द्वारा अश्लील डांस प्रस्तुत किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से करते हुए वेरायटी शो बंद कराने की मांग की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। इस पर किसी ने उक्त वेरायटी शो में चलाए जा रहे अश्लील डांस की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक यादव से भी इस मामले की शिकायत कर वेरायटी शो बंद कराए जाने की मांग की गई थी। धार्मिक मेले में अश्लील डांस की सूचना पर एसएसपी ने छपार थाना पुलिस को कड़ी नाराजगी जताते हुए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर छपार थाना पुलिस ने न केवल वेरायटी शो का आयोजन तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया, बल्कि पुलिस ने अपनी ओर से मेला आयोजन समिति  के अध्यक्ष सोनू कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।