चोरी के वाहनों व अवैध शराब सहित कई दबोचे

मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनावों में शराब की खपत को देखकर अवैध शराब तस्कर सक्रिय हो उठे है। आज पुलिस ने कई शराब तस्करो को भारी मात्रा में शराब व वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है, जिनमें चोरी के वाहन भी शामिल हैं। इसके अलावा मंसूरपुर व रामराज पुलिस ने भी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत के निर्देशन में पुलिस टीम ने मेरठ रोड पर नुमाइश मैदान के सामने से टाटा इंडिको कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो कार में बगैर मार्का की हरियाणा की शराब की दस पेटी बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी इरफान अहमद पुत्र सईद अहमद अंसारी निवासी मिमलाना रोड है। आरोपी उक्त शराब को विधानसभा के चुनावों में बेचने के लिए हरियाणा से तस्करी कर लाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस शुक्रवार देर रात बझेड़ी अंडरपास पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बझेड़ी की ओर से आती टाटा इंडिगो कार को चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें से दस पेटी बिना मार्का की अवैध शराब बरामद हुई। इस पर कार चालक मिमलाना रोड निवासी इरफान अहमद पुत्र शहीद अहमद अंसारी को हिरासत में ले लिया गया। इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से शराब की तस्करी करता है और हरियाणा निर्मित शराब की बोतलों से लेबल उतार देता है, ताकि शराब की पहचान न हो सके। वर्तमान में चुनाव के मद्देनजर वह इस शराब को सप्लाई करने लाया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
एक अन्य मामले में नई मंडी थाना पुलिस ने भोपा पुल के पास चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान चार शराब तस्करों को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि आरोपियों में अमित विहार कूकड़ा निवासी सनी, पीएनबी कूकड़ा निवासी अजय, समीर और रवि शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर छिपाकर रखी गई हरियाणा से तस्करी कर लाई गई करीब तीन लाख रूपये कीमत की 56 पेटी शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा मंसूरपुर पुलिस ने अरूणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए मान्य पांच पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम बोपाडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रामराज पुलिस ने ग्राम चूहापुर खादर क्षेत्र से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाते हुए भूपेन्द्र उर्फ बोविन्दर पुत्र पराग निवासी आयोध्या हाल पता गऊशाला चूहापुर थाना रामराज व जीतसिंह पुत्र नन्दराम निवासी हन्सावाल थाना रामराज को शराब बनाते हुए भारी मात्रा में शराब, उपकरण व कच्चे माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।