घर में घुसकर दबंगो ने किया मां-बेटे पर जानलेवा हमला

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में कुछ लोगों ने घर में घुसकर मां बेटे को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने घर में तोडफोड भी की। इस संबंध में चार लोगों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। शहर कोतवाली पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में गांव सुजडू निवासी जमशेद ने आरोप लगाया कि गांव के ही इंतजार आदि चार लोगों ने हथियारों से लैंस होकर उसके भाई के घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने रिपोर्टकर्ता के भतीजे अमन व भाभी को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और घर में तोडफोड की। चींख पुकार पर पास पडौस के लोगों के आ जाने पर आरोपी हमलावर हत्या की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पुलिस ने पीडितों का मैडिकल कराकर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।