मुजफ्फरनगर। एक विवाहिता ने तीन लोगों पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर गैंगरेपन करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्यवाही आर इंसाफ की गुहार लगाई है।
एसएसपी के नाम दिये प्रार्थनापत्र में एक विवाहिता ने बताया कि उसकीेे आपने दूर के रिश्तेदार शामली निवासी हारून पुत्र अख्तर से जान -पहचान थी और वह अक्सर पीडिता से फोन पर बातें भी करता रहता था। पीड़िता ने बताया कि वह अपने मायके मंसूरपुर क्षेत्र में आई हुई थी। पीड़िता ने बताया कि हारून ने उसे फोन करके जरूरी काम बताते हुए उसे मंसूरपुर बुलाया। विश्वास करके पीडिता हारून से मिलने के लिए मंसूरपुर पहुंच गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हारून ने उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। आरोप है कि उसने प्रार्थिया को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे पीडिता बेहोश हो गई। होश आने पर पीडिता ने आपने आप को एक कमरे में पाया। पीडिता को हारून ने बताया कि वह उसके रिश्तेदार नवाब पुत्र सामल निवासी ग्राम बड़ौदा का मकान है। हारून ने पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया और रात को हारून, नवाब व अनीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सिक्का ने पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया और फोन से उसकी वीडियो भी बना ली। सुबह पीडिता को जान से मारने की धमकी देकर मंसूरपुर छोड़ दिया गया। पीडिता ने थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर एसएसपी से गुहार लगाई है।