मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला निवासी महिला को शादी का झांसा देकर हरसौली के व्यक्ति ने उसके साथ लगातार पांच साल तक शारीरिक संबंध बनाए रखे और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन डेढ़ माह से अधिक समय होने के बावजूद अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़िता ने अब एसएसपी से दोबारा कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मूल रूप से शाहपुर क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने गत चार जनवरी को एसएसपी अभिषेक यादव को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसका पहले शौहर से करीब पांच साल पूर्व तलाक हो चुका है। आरोप था कि तभी से गांव हरसौली निवासी युवक उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए हुए था। इस दौरान उसने महिला की अश्लील क्लिप भी बनाई और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार दुष्कर्म करता रहा और बाद में निकाह करने से इंकार दिया। वर्तमान में महिला शहर के एक मोहल्ले में रहती है, जिसने आरोपी पर धमकी देने और अब भी ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने चार जनवरी को ही आरोपी शाहिद व उसके भाई सादिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के डेढ़ माह से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उल्टे थाना पुलिस द्वारा पीड़िता को ही धमकाया जा रहा है। पीड़िता ने अब फिर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस आॅफिस में शिकायती पत्र देकर एसएसपी से गुहार लगाई है।