पुलिसकर्मी के बेटों की दबंगई, पड़ौस की महिलाओं पर लाठी-डंडों से किया हमला, सहारनपुर में तैनात है पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में डेढ़ दशक तक तैनात रहे चर्चित पुलिसकर्मी के परिजनों ने खुलेआम दबंगई दिखाते हुए दूसरे समुदाय की महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घर के आगे गाड़ी खड़ी करने से रोके जाने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद थाना पुलिस ने हरकत में आते हुए पुलिसकर्मी के छह परिजनों को नामजद करते हुए बलवा समेत संगीन धराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हमले की इस वारदात को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव की भी स्थिति है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी बुद्ध सिंह के पड़ोस में सहारनपुर जनपद की क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी अफजाल का आवास है। बुद्ध सिंह पक्ष का आरोप है कि अफजाल के परिजनों के साथ उनकी तीन दिन पूर्व घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि कहासुनी के बाद अफजाल के चार बेटों शाहरूख, फैज, नोनू व कैफ ने अपने साथियों ताज व नाज और कई अज्ञात के साथ मिलकर पहले तो बुद्ध सिंह के परिजनों से गाली-गलौज की। बुद्ध सिंह के घर की महिलाओं द्वारा गाली-गलौज का विरोध किए जाने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। मामले में बुद्ध सिंह की बेटी सोनिया ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही घर में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया। थाना पुलिस पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के बावजूद पुलिसकर्मी अफजाल के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे हटती रही, लेकिन बृहस्पतिवार को उक्त हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में आरोपी महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हमले की वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद आनन-फानन में सोनिया की तहरीर के आधार पर अफजाल के चार बेटों कैफ, नोनू, फैज व शाहरूख के साथ ही ताज व नाज को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ भी कातिलाना हमला, बलवा, घर में तोड़पफोड़ समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होना थाना पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है।

मोहल्ले के लोगों ने की संपत्ति जांच की मांग
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर में जिस पुलिसकर्मी अफजाल के परिजनों पर दूसरे वर्ग की महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला करने व बवाल करने का आरोप है, वह डेढ़ दशक से अधिक समय तक जनपद में तैनात रह चुका है। यहां भी वह अधिकांश समय एसओजी में तैनात रहा है और वर्तमान में सहारनपुर जनपद में क्राइम ब्रांच में तैनात है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की हुई है और उसके परिजन लगातार मोहल्ले में दबंगई करते हैं। कई बार शिकायतें भी हुईं, लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर पीछे हट जाती है। अब भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही थाना पुलिस हरकत में तो आई, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे और घटना के 48 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद शुक्रवार रात तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े कर देता है।