ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बारात की कार, दो की मौत

 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई भिड़ंत में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि कार सवार लोग हरिद्वार में बारात में शामिल होकर वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देर रात पुरकाजी क्षेत्र में एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में कार में सवार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी निवासी जयंत सिंह, छोटू, अंतर पाल व नरेश तथा बुढ़ाना निवासी बृजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जंहा चिकित्सको ने जयंत सिंह व बृजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग मुजफ्फरनगर से हरिद्वार बारात में गए थे, जहां वे विवाह समारोह में शामिल होकर वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई।