घर में घुसकर बनाया हवश का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मौहल्ला लद्दावाला निवासी नसीम पुत्र रसीद के विरूद्ध एक महिला ने घर में दुष्कर्म करने व हत्या की धमकी करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में आरोपी फरार चल रहा था। आज रामलीला टीला चैकी प्रभारी ने एक सूचना के आधार पर आरोपी को शामली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लिखापढी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।