मुजफ्फरनगर। शहर के आर्यसमाज रोड स्थित कंप्यूटर शाॅप से गल्ला तोड़कर बदमाशों ने हजारों की नकदी व कीमती मशीनें चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आर्यसमाज रोड स्थित डीएवी काॅलेज की मार्केट की ऊपरी मंजिल पर एस-टेक नाम से कंप्यूटर शाॅप है। शाॅप संचालक सुशील सैनी ने थाना सिविल लाइन पर तहरीर देकर बताया कि वह शुक्रवार शाम के समय किसी काम से दुकान बंद कर गया था। इसी दौरान दिनदहाड़े किसी ने दुकान का लाॅक व गल्ला तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रूपये नकद और कई कीमती मशीनें चोरी कर ली। कुछ देर बाद शाॅप संचालक दुकान पर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी मिली, जिस पर थाना पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।