मुजफ्फरनगर। जनपद की सड़कों पर हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बस से कुचलकर एक गरीब मजदूर की मौत हो गई, वहीं हाईवे पर बाइक व कार के बीच हुई भिडंत में बाइक चालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी क्षेत्र में जानसठ बस स्टेंड पर गत सांय बस से कुचलकर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जानसठ कस्बा निवासी अरविंद पुत्र सीताराम बृहस्पतिवार को किसी काम से शहर आया था। देर शाम वह जानसठ लौटने के लिए बस पकड़ने जानसठ बस स्टेंड पर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने खड़ा हुआ था। तभी वहा ंआई बस के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस को चलाते हुए बस उस पर चढ़ा दी थी। बस के पहिये से उसके दोनों पैर कुचल गए थे। गंभीर हालत में उसे थाना पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि उपचार के दौरान अरविंद की मौत हो गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में देर रात छपार क्षेत्र में हाईवे पर कार व बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अन्य हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के बचन सिंह कालोनी निवासी 26 वर्षीय हर्षित तोमर पुत्र बृजलाल देर रात पुरकाजी की ओर से मुजफ्फरनगर आ रहा था। हाईवे पर छपार क्षेत्र में मन्नत ढाबे के सामने उसकी बाइक आगे चल रही कार से जा टकराई, जिससे वह सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।