जिसको दी सर छुपाने को छत, वो ले उड़ा घर की इज्जत

मुजफ्फरनगर। मोहल्ला शांतिनगर में घर में किराए पर रहने वाला युवक मकान मालिक की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। मकान मालिक ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनके घर में गांव भौराखुर्द निवासी अमित नामक युवक कई महीने से किराए पर रह रहा था। महिला के अनुसार, इसी दौरान युवक ने उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। परिजनों ने बेटी व युवक की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है, जिस पर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।