मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल से गत 28 जनवरी से भर्ती बुजुर्ग की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।
शामली जनपद की थानाभवन सीएचसी से गत 28 जनवरी को करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग को किसी हादसे में घायल होने के बाद गंभीर हालत में रेफर कर जिला अस्पताल भेजा गया था, तभी से जिला अस्पताल में बुजुर्ग का उपचार चल रहा था। घायल बुजुर्ग की पहचान थानाभवन क्षेत्र के गांव अंबेहटा निवासी 65 वर्षीय सोमा पुत्र गुलाब सिंह के रूप में हुई थी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजते हुए थानाभवन पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी है।