शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाई

मुजफ्फरनगर । एक महिला ने एक ट्रांसपोर्टर पर  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती हो जाने पर शादी से मुकुर जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर रहा है।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के शहर से सटे गांव निवासी महिला ने मंगलवार को पुलिस आॅफिस पहुंचकर एसएसपी अभिषेक यादव को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके शौहर की करीब ढाई साल पूर्व मौत हो गई थी। शौहर की मौत के बाद पड़ौसी ट्रक चालक ने दूसरी शादी कराने का प्रस्ताव रखते हुए महिला को गांव सुजड़ू निवासी अपने ट्रक मालिक से मिलवा दिया, जो शादी का झांसा देकर महिला के साथ लगातार दो साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। गत दिसंबर माह में तीन माह की गर्भवती होने पर महिला ने ट्रक मालिक पर निकाह का दबाव बनाया तो उसने निकाह करने से इंकार करते हुए जबरन महिला को गर्भपात की दवाई खिला दी। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। पीड़िता के अनुसार, गत 21 जनवरी को वह दवाई लेने जिला अस्पताल गई थी, जहां ट्रक मालिक पहुंच गया और उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे जबरन अपने साथ देवबंद ले गया, जहां उसने फिर से महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, अब आरोपी द्वारा उसे लगातार अश्लील वीडियो वायरल करने के साथ ही जान से मारने की भी धमकियां दी जा रहीं हैं। पीड़िता ने आरोपी से जान-माल का खतरा जताते हुए एसएसपी से उसके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।