आबकारी विभाग ने बीजोपुरा में पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री2300 लीटर शराब व उपकरणों समेत एक दबोचा

 


मुजफ्फरनगर। आबकारी टीम ने एक सूचना के आधार पर छपार पुलिस के साथ गांव बीजोपुरा के जंगल में छापा मारकर वहां अवैध रूप से शराब बना रहे एक शराब तस्कर को करीब 2300 लीटर शराब व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व  शैलेश कश्यप ने एक सूचना के आधार पर अपने अधीनस्थ हैड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार व बाबूराम जोशी तथा कांस्टेबल हरेन्द्र व छपार पुलिस के साथ छपार थाना क्षेत्र के गांव बीजोपुरा के जंगल में छापा मारकर वहां अवैध रूप से शराब बना रहे राजवीर पुत्र विक्रम सिंह निवासी बीजोपुरा को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से 300 लीटर अपमिश्रित शराब, 2000 लीटर लहन, शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किये। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।