मुजफ्फरनगर। हाईवे पर छपार क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का शिकार हुए युवक हरियाणा के पानीपत जनपद के रहने वाले थे, जो कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। इसके अलावा अन्य स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के पानीपत से गंगा स्नान करने तीन युवक कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। उनकी कार हाईवे पर परई कट के निकट डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे मंे कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की मेरठ ले जाते समस मौत हो गई। तीसरे घायल का मेरठ में उपचार चल रहा है।पुलिस ने बताया कि मृतक हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव अहर थाना इसराना निवासी 29 वर्षीय सोनू पुत्र रणधीर व गांव छिछराना निवासी 29 वर्षीय रवि पुत्र हरिश्चंद्र हैं। घायल युवक अंकित पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव पिलोना थाना असंद जनपद करनाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके अलावा परई कट पर हुए अन्य सड़क हादसे में हरियाणा के पलवल जनपद के गांव असावटी निवासी मुकेश पुत्र देवीराम व मनीष पुत्र मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। भोपा रोड पर जट मुझेड़ा के पास हुए सड़क हादसे में भोपा के गांव रुड़कली निवासी अनस पुत्र अब्दुल कलाम, नसरीन पुत्री अब्दुल कलाम व शाबे कौसीन पत्नी गुलबहार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरठ रोड पर हुए सड़क हादसे में जड़ौदा निवासी रोहताश पुत्र ताराचंद, पीन्ना बाईपास पर हुए सड़क हादसे में हासिम पुत्र साबिर व मिनाक्षी चैक पर हुए सड़क हादसे में जामिया नगर निवासी शमशाद पुत्र रहमु गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।