मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराई और पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक एक किसान के यहां नौकर था।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के जनकपुरी थाना क्षेत्र के गांव छितरौला निवासी सुरेश पुत्र गोरेलाल तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली में एक किसान के घर नौकर था। आज वह गांव के जंगल में एक पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात की और पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
जंगल में पेड़ से लटका मिला किसान के नौकर का शव