मुजफ्फरनगर। सदर बाजार में नवजात शिशु बदलने के प्रकरण में डाॅक्टर ने भाकियू नेता व नवजात के पिता के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चाईल्ड संस्थान पंवार हाॅस्पिटल सदर बाजार के मालिक बाल रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर अजय पंवार ने रविवार दोपहर सिविल लाइन थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि 18 फरवरी को उनके क्लीनिक में एक नवजात आरती को भर्ती कराया गया था। कमजोर होने के कारण नवजात शिशु को इन्टेन्सिव केयर यूनिट में रखा गया था। 14 मार्च को नवजात शिशु का पिता रज सिंह निवासी रोनी हरजीपुर और भाकियू नेता विकास शर्मा ने क्लीनिक पर हमला कर स्टाफ के साथ गाली गलौच व मारपीट तथा अभद्रता की। बच्चा बदलने का आरोप लगाया। समझाने पर सभी लोग नहीं माने। आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने धरना हटवाने के संबंध में ढ़ाई लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने डाॅक्टर के साथ हाथापाई भी की। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि तहरीर के आधार पर भाकियू नेता व राज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीओ सिटी कुलदीप सिंह का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
भाकियू नेता सहित कई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज, बच्चा बदलने का आरोप लगाकर अस्पताल में किया था हंगामा