मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजड़ू के मोहल्ला खालसा पट्टी निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी सास प्रेमलता के पड़ोस में मनोज अपनी पत्नी अनु के साथ रहता है। पीड़ित के अनुसार, मनोज ने उसकी सास प्रेमलता को अधिकारियों में अपनी अच्छी पैंठ होना बताते हुए ग्राम सचिव के पद पर किसी को भी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इस पर प्रेमलता ने अपने दामाद संदीप से इसका जिक्र किया, जिस पर दोनों पक्षों में बातचीत हुई। इसके बाद मनोज पर विश्वास करते हुए संदीप ने उसे नौकरी लगवाने के लिए उसे 22 नवंबर 2018 को पांच लाख रूपये दे दिए। रूपये लेने के बाद मनोज ने संदीप को 25 दिसंबर 2018 तक ज्वाइनिंग लेटर मिलने का आश्वासन दिया। हालांकि इसके बाद तक भी न तो संदीप को ज्वाइनिंग लेटर मिला और न ही उसके रूपये लौटाए गए। इस पर पीड़ित ने जब दंपती से रूपये मांगे तो आरोपी ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए रूपये लौटाने से इंकार कर जान से मारने की ध्मकी दे डाली। पीड़ित के अनुसार, आरोपी के खिलाफ तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिस पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम सचिव की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख हड़पे