पों फटते ही पुलिस-बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी, एक बदमाश पुलिस की गोली से हुआ लंगड़ा, तीन दबोचे, तीन गाडियां, शस्त्र, चोरी की 18 बैटरियां हुईं बरामद



मुजफ्फरनगर। आज तड़के मंसूरपुर क्षेत्र में पुलिस ओर बदमाशों के बीच हुई कथित मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को दबोचकर उनके कब्जे से एक बोलेरो पिकअप, दोकार शस्त्र व चोरी की गईं ई रिक्शा की 18 बैटरियां बरामद की हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरपुर पुलिस थाना प्रभारी अखिल चैधरी के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त पर थी। इसी दोरान एसओजी टीम भी क्षेत्र में पहुंच गई। पुलिस टीम को सूचना मिली कि विगत 18 नवम्बर को नावला से ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले बदमाश मुबारिकपुर की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें आत्मसमपर्ण के लिए ललकारा। पुलिस से घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तीन बदमाशांे को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शहजाद उर्फ काला पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर है। उसके साथी शादाब उर्फ आकिल निवासी खालापार व इरफान उर्फ काला निवासी खादरवाला हैं। उनके पास से एक बोलेररो पिकअप, एक सेन्ट्रो कार, एक ईको कार व चोरी की गई 18 बैटरी और शस्त्र बरामद हुए हैं। बरामद बैटरियों में से 4 नावला से चोरी की गईं थीं। अन्य बैटरियों के विषय में पता किया जा रहा है कि कहां से चोरी की गईं हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है।